गुरुवार, 4 अक्तूबर 2012


आज की सुबह....
सुनहरी सुबह.....
सिंदूरी पूरब....
चांदी सा पच्छिम.....
डूबते हुए भी चमकते
हुलसते...
मुस्‍कराते चांद की सुबह.....
आसमानी आंचल पर
सिंदूरी रेखाओं के बीच
झिलमिलाते सितारों की टिमटिमाती रौशनियां....
सिंदूरी प्राची
सपनीले धनक के पच्छिम..
और
दो दिशाओं के बीच.....
दो पंछी
एक मैं.....
उम्‍मीदों की सुबह
और गर्वीले चमकीले अंत के साथ....।

अनुजा
02.10.12

पांचवां रास्‍ता....।

मुक्ति की एक सख्‍़त सुबह

पराधीनता की पीड़ा से भरे
कोमल बिछौने से ज्‍यादा सुख़द है...
सुन्‍दर है....

मैं छू पाती हूं
सुनहरी सुबह की रक्तिम लकीरें...
डूबते चमकीले चांद की लुनाई...
कतार दर कतार ओढ़नी सी उड़ती

परिन्‍दों की पांतें....

नए रास्‍तों को तलाशने का उत्‍साह और उजास....
भर पाती हूं लंबी गहरी सांसें
संभाल पाती हूं प्राणों में प्राण वायु....।

क्‍या हुआ....

जो शुरू होगा
चुनौतियों का नया सफ़र....

बांज के नीचे बहते सोते
का ठंडा जल अब होगा
मेरा अंजुरियों में......

लगता होगा उन्‍हें
कि
चुक गया मेरा आसमान...

पर
मेरे हाथ में है.....
चांद का पश्‍मीना....
धूप की चादर....
हवाओं की ओढ़नी......
पेड़ों की सरगोशियां....
पंछियों की छुन छुन की
रेशमी गुनगुनाहट....

मुक्ति का उत्‍सव है......
संघर्ष.....
संघर्ष देता है प्रेरणा.....
चौराहे पर बनाने के लिए कोई एक पांचवा रास्‍ता.....।

अनुजा
02.10.12

बुधवार, 22 अगस्त 2012

हर बार
हारने का शाप
मुझे ही क्‍यों देती है
मां गांधारी.....
मैं
जो हर बार
रचता हूं एक नई गीता
बनाता हूं
एक नया अर्जुन....
करता हूं
पांचजन्‍य का उद्घोष.....
कहता हूं
लड़़ने के लिए स्थितप्रज्ञ हो.....
आज मैं क्‍यों कमज़ोर पड़ता जा रहा हूं.....
क्‍यों खींचते हैं
आज मेरे हाथों को
गोपिकाओं के आंचल.....
क्‍यों बुलाती है
राधा की
रंगीली बांसुरी....
क्‍यों अकुलाती है
यशोदा की ममता....
क्‍यों.....।

अनुजा
26.12.1996

क्‍यों.....

क्‍यों चाहते हो
कि
सरक जाए
मेरे
मोहासक्‍त हाथ से
कर्त्‍तव्‍य का गांडीव.....
क्‍यों चाहते होकि

रचना हो एक बार फिर
किसी गीता की....
जीवन के इस महाभारत में......
अनुजा
26.02.96


मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

चल हंसा......

जब उनके पास नहीं था कोई रूप रंग....
कोई आकार....
कोई चेहरा....
कोई पहचान....
उन्‍होंने चुना एक माली को.....
एक कुम्‍हार को.....
एक दर्जी़ को...
एक मिस्‍त्री को.....
एक कामगार को....
एक बुद्धिजीवी को.....
एक मां को....
एक औरत को....
एक टीचर को.....
एक निर्माता को....
रोका एक राही को.....
स्‍वागत किया सबका....

आज...
जब तैयार हो गया है उनका घर....
हो चुका है रंग रोगन....
आ चुका है दुनिया की नज़र में....
वो नहीं चाहते
कि वहां रूके एक पल भी वो....
उन्‍होंने तय कर दी हैं....
उनकी दिशाएं...
उनकी सीमाएं....
उनकी जि़म्‍मेदारियां....
उनकी भूमिकाएं....
उनका लक्ष्‍य.....

खींच दी है
एक लक्ष्‍मणरेखा....
ख़त्‍म करने को तैयार हैं उनका अस्तित्‍व....
ताबूत में बस आखिरी कील जड़नी बाक़ी है....

न जाने वो पल कौन सा होगा.....
किस झोंके के साथ आएगा.....
कहां ले जाएगा.....

कुछ भी नहीं पता....
बस दूर तक फैले सन्‍नाटे में....
उड़ती हुई रेत में....
फैली...बिखरी..धंसी....उभरी...हुई चट्टानों में...

सूखते पत्‍तों के कांपते हुए होठों को
पैरों से चूमते हुए.....
रौंदते हुए रेत के ढेर को.....

जाना है कहीं दूर....
किसी दिशा में....
तैयार है.... सब कुछ....

चल हंसा....
उस देस, जहां.....
उड़ते हों बादल....

खिलती हो धूप....
बहते हों झर झर झरने....

नाचती हो जीवन की उमंग....
बचपन का भोलापन.....
चल हंसा....!

-अनुजा
10.04.12